समाज को वोट के लिए करें जागरूक : डीएम
जिले के शिवहर सदर प्रखंड और पिपराही प्रखंड में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में जीविका दीदियों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शिवहर: जिले के शिवहर सदर प्रखंड और पिपराही प्रखंड में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में जीविका दीदियों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें डीएम ने पिपराही प्रखंड में पहली बार वोट देने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट दे कर उत्साहित किया.साथ ही डीएम ने सभी लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई.तथा डीएम ने बैठक में जीविका दीदियों, सेविका, सहायिका एवं विभिन्न पंचायतों से आए आम नागरिकों को कहा कि चुनाव का त्योहार भारत का सबसे बड़ा त्योहार है.चुनाव भारत का महापर्व है.प्रत्येक पांच वर्ष पर चुनाव में भाग लेकर अपने प्रतिनिधि को चुनने का मौक़ा मिलता है.कहा कि 25 मई को मतदान की तिथि तय है.सभी जीविका दीदी अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.कहा कि जो लोग परिवार के सदस्य में 18 वर्ष से अधिक हो गए हैं.तथा किसी कारण से बाहर रहते हैं. या उन्हें 25 मई से पहले घर वापस बुला लें.ताकि मतदान में भाग ले कर अपने प्रतिनिधि को चुन सकें.