21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में हंगामा करता व्यक्ति गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात शराब के नशे में परिजन से गाली-गलौज, हंगामा व मारपीट करते व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात शराब के नशे में परिजन से गाली-गलौज, हंगामा व मारपीट करते व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान स्थानीय निवासी फगुनी राम के रुप में की गयी है. इस संबंध में उसकी पत्नी पिंकी देवी के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार व्यक्ति को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गोलू हत्याकांड में आरोपित युवक गिरफ्तार

बथनाहा. थाने की पुलिस टीम ने शनिवार रात भलही गांव में छापेमारी कर गोलू हत्याकांड में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कवि कुमार, भलही गांव निवासी रामबाबू राय का पुत्र है. पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजन का आरोप है कि कवि कुमार मृतक गोलू के साथ बीते गुरुवार रात श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला देखने मजगामा गया था. वह मृतक के गांव बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बंगराहा गांव निवासी मजिष्ठ राय का नाती है. मालूम हो कि मेला में बंगराहा गांव निवासी प्रदीप राय के पुत्र रणधीर कुमार उर्फ गोलू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी. इस संदर्भ में मृतक के पिता के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में कवि नामजद अभियुक्त है.

60 बोतल शराब के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार

सोनबरसा. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन स्थानीय बीओपी कैंप के जवानों ने रविवार सुबह पिलर संख्या 323/13 सोनबरसा बाजार के समीप से शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान सोनबरसा चांदनी चौक निवासी रंगीलाल राय के पुत्र सरोज राय के रुप में की गयी है. उक्त तस्कर के पास से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 180 एमएल का 48 बोतल व 375 एमएल का 12 बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त उसकी हीरो पैशन प्रो बाइक (बीआर 30 जेड 0466) जब्त कर लिया गया है. कार्रवाई दल में सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार गाल्टा, आरक्षी शिवनाथ सुमन, सरफराज खान, पप्पू कुमार शामिल थे. जब्त शराब, बाइक व गिरफ्तार तस्कर को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया.

कन्हौली में 60 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सोनबरसा. कन्हौली थाने की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान शनिवार को ओरलहिया गांव के पास नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 मिली के 60 बोतल शराब बरामद की है. साथ ही बाइक सवार दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के वार्ड नबर चार निवासी गणेश महतो के पुत्र शिवशंकर कुमार एवं सकलदेव राय के पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त ग्लैमर बाइक (बीआर 06एएम 7341) जब्त की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें