15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनौरा में शराब पीकर मारपीट करने वाला गिरफ्तार

पुनौरा थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के रंजीतपुर में शराब पीकर पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के रंजीतपुर में शराब पीकर पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पकडे गये व्यक्ति की पहचान ग्रामीण देवेंद्र यादव के पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि आरोपी की पत्नी ममता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जमीन के रखवार को मारपीट कर किया जख्मी

पुपरी. थाना क्षेत्र के गंगवारा गांव में शुक्रवार को जानकी स्थान सीतामढ़ी के विनोद मिश्र की जमीन की देखरेख करने वाले चोरौत थाना क्षेत्र के बररी बेहटा गांव निवासी अविनाश चौधरी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. उक्त मामले में जख्मी अविनाश चौधरी के शिकायत पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गंगवारा गांव के संतोष पासवान, शशि पासवान, लक्ष्मी पासवान, कपल मंडल व अन्य अज्ञात को नामजद आरोपी बनाया गया है. आवेदन में अविनाश चौधरी ने बताया है कि सात जून को सूचना मिली कि विनोद मिश्र का गंगवारा गांव स्थित कचहरी को तोड़ रहा है. सूचना सत्यापन के लिए वाहन से गंगवारा पहुंचा तो संतोष पासवान अपने समर्थकों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. साथ ही बोला कि विनोद मिश्र से दस बीघा जमीन उसे तथा उसके साथियों के नाम रजिस्ट्री करने के लिए बोलो. आरोपियों ने टेगारी से माथे पर वार कर जख्मी कर दिया. साथ ही पांच हजार नगद व गले से सोने की चेन छीन लिया. स्थल से किसी तरह भागकर जान बचाएं.

शराब मामले का आरोपित गिरफ्तार

पुपरी. स्थानीय थाना के पुलिस ने थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी चंद्र सदा के पुत्र राधे सदा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कांड के आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में शराब बेचने का आरोप दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें