बारिश से आम, लीची, मूंग व सब्जियों की फसल को लाभ

अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार की देर शाम व रात में आयी तेज हवा व बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 7:49 PM

पुपरी. अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार की देर शाम व रात में आयी तेज हवा व बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया. वहीं, लोगों को तपीस भरी गर्मी से भी काफी राहत मिली. करीब एक घंटे तक चली तेज हवा व बारिश ने नगर व प्रखंड क्षेत्र की कई सड़कों व गलियों में जल- जमाव हो गया, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई. हालांकि इस बारिश से आम, लीची, मूंग व सब्जियों की फसल को काफी लाभ हुआ. नगर के रेलवे पहुंच पथ व जैतपुर मुहल्ला जाने वाली सड़क जल जमाव व कीचड़ हो जाने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है. तेज हवा के कारण कई घरों के ऊपर से चदरा व एसवेस्टस उड़ गया. कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान व वरीय वैज्ञानिक डॉ रामेश्वर प्रसाद व मनोहर पंजीकार ने बताया कि बारिश से मूंग, लीची, आम व सब्जियों के फसल को लाभ होगा. वही, मौसम विभाग के सहायक राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम व रात में हुई बारिश से लोगों को कड़ी धूप व भीषण तपिश भरी गर्मी से राहत मिली है. शुक्रवार तक इस प्रकार का मौसम रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक अधिकतम 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकती है. आसमान में बादल व धूप दोनों रहने की संभावना है. पुनः शनिवार से मौसम की मिजाज बदलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version