कई मामलों का किया ऑन स्पॉट निदान
आमलोगों की समस्या के निदान को लेकर समाहरणालय में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ.
डुमरा. आमलोगों की समस्या के निदान को लेकर समाहरणालय में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ. इस दौरान डीएम रीचि पांडेय ने आवेदकों की समस्या से अवगत हुए. कई मामलों का ऑन द स्पॉट निदान कराया तो कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएम करीब दो दर्जन से अधिक आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. बताया गया कि जनता दरबार में पहुंचे आवेदकों में अधिकांश मामले अतिक्रमण, भूमि विवाद, आपसी विवाद, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व विद्युत से संबंधित था. डीएम ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि जन शिकायतों के निष्पादन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी. वहीं डीएम ने बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की सुनवाई किया, जिसमे उन्होंने 15 परिवाद की सुनवाई करते हुए तीन वादों का निष्पादन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है