12.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई चिकित्सक हुए सम्मानित

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा के तत्वाधान में विश्व रेड क्रॉस दिवस कॉलेज रोड स्थित रेड क्रॉस परिसर में मनाया गया.

सीतामढ़ी. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा के तत्वाधान में विश्व रेड क्रॉस दिवस कॉलेज रोड स्थित रेड क्रॉस परिसर में मनाया गया. रेड क्रॉस, सीतामढ़ी के चेयरमैन डॉ महावीर ठाकुर ने रेड क्रॉस का झंडोत्तोलन करते हुए जन सामान्य को रेड क्रॉस से जुड़कर मानव सेवा से जुड़ने की अपील की. सचिव राजेश कुमार सुंदरका ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि विश्व रेड क्रॉस दिवस अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के जन्मदिन पर पूरे विश्व मे मनाया जाता है. 1863 में हेनरी ड्यूनेंट ने मानव जीवन व स्वास्थय की रक्षा तथा मानव पीड़ा को कम करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस की स्थापना की थी. मुख्य अतिथि अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन बृज किशोर पांडेय ने रेड क्रॉस के उद्देश्यों और स्थापना के कारणों पर प्रकाश डाला. रेड क्रॉस, सीतामढ़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले दिनों हमने चोरौत में हुई अगलगी से पीड़ित 44 परिवारों के लिए रेड क्रॉस, सीतामढ़ी को सहयोग का आग्रह किया था और रेड क्रॉस के पदाधिकारियों ने तत्परतापूर्वक दूसरी सुबह जाकर पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर दिया. आइएमए के अध्यक्ष डॉ निर्मल गुप्ता ने रेड क्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना कीऔर आइएमए की ओर से रेडक्रॉस ब्लड सेंटर में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया. नवजीवन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस ब्लड बैंक की सेवा लोगों तक पहुंचाने में हम अपना पूरा सहयोग देंगे. इस दौरान रेडक्रॉस ब्लड बैंक के संचालन में सहयोग केलिए कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व केक काटकर संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट का जन्मदिवस मनाया गया. संचालन कोषाध्यक्ष राजेश महतो ने किया. समारोह में सह सचिव संजय कुमार सिन्हा, कार्यसमिति सदस्य एवं ब्लड बैंक मेडिकल अफसर डॉ अमित कुमार, कार्यसमिति सदस्य डॉ अवधेश कुमार, अमित कुमार, घनश्याम व्यास, डॉ एमएन रहमान, डॉ बसत कुमार, संजय कुमार सुप्पी, आफताब अंजुम बिहारी, विनोद कुमार, पंकज कुमार गोयनका, आलोक कुमार, डॉ एसएन मिश्रा, संजय शर्मा, दर्शन कुमार, प्रदीप परशुरामपुड़िया, अरविंद कुमार व मनोज कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें