डुमरा में जिला अधिवक्ता संघ भवन में आग से कई कागजात जले
डुमरा स्थित अस्थायी जिला अधिवक्ता संघ भवन में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी,
सीतामढ़ी. डुमरा स्थित अस्थायी जिला अधिवक्ता संघ भवन में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी, जिससे आलमीरा में रखे कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गया. घटना गुरुवार की बतायी जा रही है. स्थानीय दुकानदार व कचहरी परिसर के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ सीतामढ़ी के सचिव अरविंद कुमार सिंह ने डुमरा थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उधर, सूचना मिलने पर डुमरा थाने की पुलिस पहुंचकर छानबीन की. संघ के सचिव ने बताया है कि आग लगने से लकड़ी का आलमीरा, जिसमें कूपन एवं संघ का महत्वपूर्ण कागजात व कुछ रजिस्टर जलकर राख हो गया. अस्थायी बैठने के स्थान के उत्तर-पूरब के कोना से आलमीरा के ऊपर से कोई अज्ञात व्यक्ति प्रवेश कर आग लगा दिया है. कमरे में केरोसिन का गैलन रखा हुआ था. पंडाल के बगल वाले कमरे में फॉर्म बिक्री का कैश बॉक्स भी गायब है, जिसमें 12 हजार रुपया, खुदरा पैसा, रजिस्टर एवं अन्य कागजात था.