Loading election data...

चोरौत में कई घर राख, गैस सिलेंडर विस्फोट

चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर नौ महादलित टोला में गुरुवार की दोपहर में लगी भीषण आग ने दर्जनों परिवार का आशियाना छीन लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:33 PM

चोरौत. चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर नौ महादलित टोला में गुरुवार की दोपहर में लगी भीषण आग ने दर्जनों परिवार का आशियाना छीन लिया. उनके सामने रात गुजारने की भी समस्या आ गयी है. रामवृक्ष सदा, रामलाल सदा, ग्यानचन सदा, राम ललित सदा, मनोज सदा, शिवलाल सदा, सीताराम सदा, बालचंद सदा, कुसो देवी, घुरण सदा, रंजीत सदा, व सोनेलाल सदा सहित दर्जनों परिवार का आग में सबकुछ जलकर खाक हो गया. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर 12.00 बजे जैसे ही लोगों ने आग की लपटें को देखा, वे एक-एक कर झोपड़ी से बाहर आने लगे. तब तक आग की लपटें एक झोपड़ी से दूसरी तक फैलती गयी. पछुआ हवा एवं तार के पेड़ में आग लगने से देखते देखते ही बस्ती के सभी फूस के घर के साथ ही ईंट फूस, ईंंट एस्बेस्टस घर को अपने आगोश में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के दौरान तीन से चार गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, वहीं आधा दर्जन सिलेंडर क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर फायर बिग्रेड की टीम ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. आग से लाखों की संपत्ति के नुकसान की सूचना है. बीडीओ अनीत कुमार, थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन, जिला पार्षद नवल किशोर राउत, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य दिलीप मंडल, सरपंच प्रतिनिधि कमल किशोर पाठक पूर्व प्रमुख सतीश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version