पुपरी. भीषण गर्मी के बीच गैस सिलिंडर के कारण आग लगने की घटना की रोकथाम के लिए जागरूकता को लेकर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में विभिन्न प्रखंडों के गैस एजेंसी संचालकों व अग्निशामक विभाग के कर्मियों के साथ एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी ने बैठक की. एसडीओ ने एलपीजी गैस सिलिंडर से आग लगने की घटनाओं पर नियंत्रण पाने और ऐसी घटनाओं में आग से बचाव को लेकर उपभोक्ताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया. एजेंसी संचालकों को गैस से लगने वाले आग से बचाव व बचने के उपाय की जानकारी अग्निशमन विभाग की ओर से दी गयी. समय-समय पर उपभोक्ता के घर रेगुलेटर व पाइप चेक करते रहने का निर्देश दिया गया. उपभोक्ताओं को यह बताने को कहा गया कि खाना बन जाने के बाद रेगुलेटर से स्वीच ऑफ अवश्य कर दें. एजेंसी के संचालकों को अग्निशामालय का संपर्क नंबर भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है