बथनाहा. गुरुवार की लगभग 10 बजे तेज आंधी तूफान व बारिश ने कई गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए. प्रखंड के बैरहा बराही पंचायत के धर्मपुर गांव निवासी फेकन पासवान का आंधी तूफान से घर का एस्वेस्टर उजड़ गया है. इससे घर के लोग बाल-बाल बच गए. इस दौरान उन्होंने घर में उजड़े एडवेस्टर को लेकर 50 हजार रुपये के नुकसान होने की बात कही है. वहीं, इस आंधी से प्रखंड के मझौलिया, मधोपचर, तुरकौलिया आदि गांवों के सड़क रोड़ के समीप लगे विद्युत पोल से लगे बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिरा. यह सौभाग्य रहा कि हादसा टल गया. इसके आलावा कई स्थानों पर पेड़ के गिरने के कारण तार टूट जाने की सूचना है. बिजली के तार गिर जाने से कोआरी फीडर व लत्तीपुर फीडर के अंतर्गत आने वाले गावों में अंधेरा छा गया है. कनीय अभियंता प्रकाश कुमार ने बताया कि सभी टूटे हुए तार को बिजली कर्मी दुरुस्त करने में लगे हैं. तार ठीक होते ही बिजली की आपूर्ति निर्बाध रुप से बहाल कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है