नदियों के जलस्तर में वृद्धि से सोनबरसा का कई गांव बाढ़ के पानी से घिरे

छोटी भाडसर, कन्हौली लक्ष्मीणीया टोला के चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है .

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 10:26 PM

सोनबरसा. प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते अधवारा समुह के झीम, बांके, सिंगयाही, गोगा व लखनदेई नदी उफान पर है. जानकारी के अनुसार, नेपाल अधिग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के चलते लखनदेई नदी के पानी से खाप खोपराहा पंचायत के छोटी भाडसर, कन्हौली लक्ष्मीणीया टोला के चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घीरा हुआ है और खाप गांव व छोटी भाडसर गांव से कन्हौली बाजार आने जाने वाले पथ में तीन फीट पानी चढ़ा हुआ है. वहीं झीम नदी के पानी से भारत-नेपाल सीमा हनुमान चौक पर तीन फीट पानी रोड पर बह रहा है और झीम नदी का पानी बसतपुर गांव से उतर सरेह में और हरिहरपुर गांव के चारों तरफ झीम नदी का पानी से घिरे हुए हैं. हालांकि सिंगयाही, गोगा व बांके नदी ख़तरे के निशान से नीचे बह रहा है. सीओ शिल्पी कुमारी ने बताया कि संबंधित पंचायतों के हल्का कर्मचारी व अमीन को आदेश दिया गया है कि अपने-अपने पंचायत के गांवों पर बाढ़ या बरसात से प्रभावित व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए और कोई भी गंभीर समस्या पर तुरंत रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version