दहेज को लेकर विवाहिता को मारपीट कर किया जख्मी

थाना क्षेत्र के भिट्ठा जलालपुर गांव में दहेज में चार लाख रुपये की मांग करने तथा मांग पूरा नहीं करने पर विवाहिता को घर में प्रवेश करने से मना करने

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 9:12 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के भिट्ठा जलालपुर गांव में दहेज में चार लाख रुपये की मांग करने तथा मांग पूरा नहीं करने पर विवाहिता को घर में प्रवेश करने से मना करने व विरोध करने पर ससुराल वाले द्वारा मारपीट कर जख्मी कर देने के मामले में जख्मी दिलीप कुमार की पत्नी रूबी देवी के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिक की दर्ज की गयी है. जिसमें पति दिलीप कुमार, देवर राजीव कुमार, सास रेणु देवी समेत चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि रूबी देवी की शादी दिलीप कुमार से होने के बाद दिल्ली में पति के साथ रहा करती थीं. इसी बीच पति अकेले छोड़कर चला गया तथा ससुराल आने पर मुझे नहीं रहने देता है. इसी क्रम में ससुराल में रहने के लिए गयी तो नामजद आरोपी द्वारा पुनः दहेज में चार लाख रुपया देने को कहा. जिसे मना करने पर घर में घुसने नहीं दिया तथा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी की स्थिति में एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में इलाज चल रहा है. नाला के विवाद में दंपती को मारपीट कर किया जख्मी पुपरी. थाना क्षेत्र के गाढा़ गांव में घर के पक्का नाला को घेरने तथा मना करने पर मारपीट कर पति व पत्नी को जख्मी कर देने के मामले में जख्मी मुजफ्फर नसीम की पत्नी शहनाज बेगम के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मो उल्फत, अंगूरी खातून समेत चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त नामजद द्वारा पक्का नाला को घेरा जा रहा था. जिसका विरोध करने पर पति व पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version