विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
दहेज में कार व सात लाख रुपये नहीं देने पर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने की बात सामने आयी है.
सीतामढ़ी. दहेज में कार व सात लाख रुपये नहीं देने पर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने की बात सामने आयी है. पीडिता महिला की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के पिपरा विसनपुर निवासी अमरेश कुमार की पत्नी चंदा देवी के रुप में की गयी है. बतायी कि 28 जनवरी 2019 को मेरी शादी हुई थी. शादी में मेरे पिता औकात के अनुसार लाखों रुपये खर्च किये थे. शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा. बाद में पति के साथ ही ससुर शंकर प्रसाद यादव, मालती देवी, देवर अजय कुमार व रुपेश कुमार दहेज में चार चक्का व 700000 रुपये की मांग करने लगे. नहीं देने गाली गलौज कर घर से निकाल दिया. 6 मई 24 को सभी आरोपी बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया. बाद में स्थानीय लोगों के आने के बाद जान बची. सूचना पर मायके के लोग वहा पहुंचकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है