17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में कार को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया

नगर स्थित राजबाग मोहल्ला में अपने पिता के घर रह रही विवाहिता रौनक कुमारी ने ससुरालियों पर दहेज में कार की मांग को लेकर

पुपरी. नगर स्थित राजबाग मोहल्ला में अपने पिता के घर रह रही विवाहिता रौनक कुमारी ने ससुरालियों पर दहेज में कार की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में स्थायी रूप से मधुबनी जिला के अंधराठांडी सहुरिया, वर्तमान पटना गोला रोड निवासी रौनक के पति अमन चौधरी, सास किरण चौधरी, ननद सोनम झा, सलोनी झा को आरोपित किया है. आपसी विवाद में मारपीट को लेकर प्राथमिकी पुपरी. नगर स्थित पुराना अनुमंडल चौक पर आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में जख्मी बाजार निवासी मनोज झा के पुत्र दीपक कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें झझिहट निवासी सुजीत झा के पुत्र अश्विनी कुमार, यदुपट्टी निवासी विनोद राम के पुत्र जय बंधु कुमार, जानीपुर निवासी सत्यनारायण मिश्रा के पुत्र सत्यम मिश्रा, शिवहरे मोहल्ला निवासी राजू प्रसाद के पुत्र किशन कुमार, पुपरी गांव निवासी स्व जनकपुरी दास के पुत्र ऋषि कुमार, हरिनगर निवासी रामनारायण ठाकुर उर्फ राजू ठाकुर के पुत्र लक्की ठाकुर को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि जब वह दुकान से घर जा रहा था. तो पुराना अनुमंडल चौक पर उक्त सभी लोग मारपीट कर जख्मी कर दिया. घर जा रहे व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के पुपरी गांव में घर जा रहे एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर देने के मामले में जख्मी स्थानीय गांव निवासी स्व शंकर साह के पुत्र अनिल साह के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के ही दीपक कुमार, उमेश साह, दीपेश कुमार सहित चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. बताया गया है कि गैस सिलेंडर लेकर घर जा रहा था. उसी क्रम में उक्त नामजद आरोपी द्वारा अनिल साह को घेर कर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. रॉड से हमला कर महिला को जख्मी किया, प्राथमिकी नानपुर. थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी शैल देवी पति सुरेंद्र कुमार साह ने थाने में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पड़ोसी लालबाबू ठाकुर, गणेश ठाकुर व महेश ठाकुर को आरोपित किया है. तीनों पर रॉड से प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. 97 बोतल शराब के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार चोरौत. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरौत-पुपरी पथ एनएच 527सी में बर्मा मोड़ के समीप रविवार को नेपाल से शराब ला रहे एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के निहसा गांव निवासी महेंद्र सहनी के पुत्र विजय सहनी के रूप में की गयी है. प्रभारी सह अपर थानाध्यक्ष पुनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआई अजीत कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की बाइक की तलाशी लेने पर 90 बोतल नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ ही सात बोतल नेपाल निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें