बाजपट्टी में संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत
बाजपट्टी थाना क्षेत्र के धनकौल गांव में संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान गांव के युगल किशोर साह की 28 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में की गयी है.
सीतामढ़ी. बाजपट्टी थाना क्षेत्र के धनकौल गांव में संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान गांव के युगल किशोर साह की 28 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में की गयी है. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उसके ससुराल वाले मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है. घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने पर ससुराल वाले मृतका के पिता को फोन पर तबीयत खराब होने की बात बताते हुए सदर अस्पताल बुलाया, जहां उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया. पंचनामा में पुलिस ने मौत का कारण अस्पष्ट नहीं बताया है. मृतका के परिजन पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी निवासी सुरेश साह ने बताया कि ससुराल वालों ने सीमा की हत्या की है. बाजपट्टी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है