सीतामढ़ी/रीगा. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी सीमा पर दो दिन पूर्व उल्फा उग्रवादियों के हमले में शहीद सेना के जवान सुजीत कुमार सिंह(27 वर्ष) गुरुवार की सुबह रीगा प्रखंड के खरसान स्थित गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही घर व गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजन चीत्कार करने लगे. वहीं, मौजूद युवकों ने अमर रहे के नारे लगाये. विधायक मोतीलाल प्रसाद, पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रामाशंकर राय, विपिन कुमार यादव, पूर्व प्रमुख रणधीर प्रसाद सिंह, रमन प्रताप सिंह समेत अन्य लोगों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया. पूर्व विधायक श्री टुन्ना ने शहीद जवान के अर्थी को कंधा भी लगाया. ग्रामीणों में शहीद सुजीत के साहस और शहादत के प्रति गर्व का भाव दिख रहा था. वहीं, जिला एवं स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की गैरमौजूदगी पर लोग गुस्से में थे. शहीद जवान के साथ आये साथी जवानों ने पुरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी.
— पति का शव देख बदहवास हुई पूजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है