सीतामढ़ी. नगर स्थित कर्पूरी छात्रावास में शनिवार को शहीद रामफल मंडल विचार मंच के तत्वाधान में आजादी के लिए फांसी को गले लगाने वाले अमर शहीद रामफल मंडल, जुब्बा सहनी एवं सुंदर खतबे समेत जिले के गुमनाम समेत 39 शहीदों का सामूहिक शहादत दिवस समारोह मनाया गया. अध्यक्षता डीडब्लूओ सुभाष चंद्र राजकुमार ने की. एमएलसी रेखा कुमारी, जिप अध्यक्ष अदिति कुमारी, नगर निगम की महापौर रौनक जहां परवेज व अन्य वक्ताओं ने शहीदों के कृतित्व पर प्रकाश डाला और कर्पूरी छात्रावास के अधूरे कामों को पूरा करने का वादा किया. संयोजक बलराम मंडल ने उप मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री से शहीद रामफल मंडल के शहादत दिवस पर राजकीय समारोह तथा शहीदी मेला को राजकीय मेला घोषित करने पर आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम को प्रो डा आनंद किशोर, दिलीप कुमार शाही, मुख्य वक्ता शहीद रामफल मंडल के जीवनी के लेखक सह शोधकर्ता बिनोद बिहारी मंडल, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी पूजा सिंह, बबलू मंडल, राजेंद्र महतो, डॉ अमरनाथ गुप्ता, रामजी मंडल, युगलकिशोर मंडल, धनरंजय सहनी, शंभू ठाकुर, जयप्रकाश महतो, विजेंद्र ठाकुर, मुकेश ठाकुर, शिवनाथ चौपाल, नारायण सहनी, श्यामदेव पंडित, विजेंद्र ठाकुर, ब्रजमोहन मंडल, सीताराम ठाकुर, मधुसूदन मंडल, मिशा भारती, सीतासरन चौधरी, अजय मंडल व अन्य ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है