मुखिया की हत्या करने पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने युवती को मारी गोली

मुखिया रविशंकर की हत्या करने की नीयत से पहुंचे दो नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार की मध्य रात्रि एक युवती को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:37 PM

सुरसंड(सीतामढ़ी) . राधाउर पंचायत के मुखिया रविशंकर की हत्या करने की नीयत से पहुंचे दो नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार की मध्य रात्रि एक युवती को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी रिमझिम कुमारी (18) गांव के ही वार्ड संख्या आठ निवासी अरविंद तिवारी की पुत्री है. अपराधियों ने दो गोली चलायी. एक गोली उसके पेट में लगी है. जबकि निशाना चूक जाने के चलते दूसरी गोली नहीं लग सकी. सूचना मिलते ही मुखिया मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय को दी. मौके पर पहुंची पुलिस उसे सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में ले गयी. जहां चार घंटे तक चले ऑपेरशन के बाद उसके पेट से गोली निकाल दी गयी. अब वह खतरे से बाहर है. थानाध्यक्ष को दिये बयान में जख्मी रिमझिम ने बताया कि रात करीब एक बजे दो नकाबपोश बदमाश उसके घर में घुस गये व मुखिया रविशंकर को फोन कर बुलाने को कहा. बुलाने में आनाकानी करने पर अपराधियों ने धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया. उसके बाद उसे दो गोली मारी. एक गोली पेट में लगी, जबकि निशाना चूक जाने से दूसरी गोली जमीन पर जा लगी. दोनों अपराधी यह कहते हुए वहां से निकल गये कि मुखिया को तुम कितना दिन बचा सकोगी. चूकि मुखिया का उसके परिवार से विशेष लगाव रहने के चलते उसके घर आना-जाना होता रहता है. इसलिए अपराधी रिमझिम को फोन कर मुखिया को बुलाने का दबाव दे रहे थे. घटना के समय वह घर में अकेली थी. उसके वयोवृद्ध दादा रामचंद्र तिवारी दरवाजे पर सोये हुए थे. उसकी मां व भाई एक माह से उसके पिता के साथ दिल्ली में हैं. घटना की सूचना माता-पिता को दे दी गयी है. पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता व केस के अनुसंधानक पुअनि अचल अनुराग ने मामले की तहकीकात की. उसके पेट से निकाले गये पिलेट को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली से जख्मी रिमझिम कुमारी का मुखिया के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है. मुखिया से शादी करने की बात रिमझिम अपने परिजन से कह चुकी है. दिल्ली जाने से पूर्व परिजन उसकी देखरेख की जिम्मेवारी मुखिया को सौंपकर गये हैं. रिमझिम के अनुसार मुखिया की हत्या की साजिश गांव के ही पुराने राजनीतिक दुश्मनों के द्वारा रची गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version