राजमिस्त्री के पुत्र ने नीट परीक्षा में सफलता पायी
प्रखंड की पिपराढी पंचायत निवासी व राज मिस्त्री मो अंसारुल साफी व गृहणी मीणा खातून के पुत्र आरिफ साफी ने नीट
बाजपट्टी. प्रखंड की पिपराढी पंचायत निवासी व राज मिस्त्री मो अंसारुल साफी व गृहणी मीणा खातून के पुत्र आरिफ साफी ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. उसे 720 में 680 अंक प्राप्त हुआ है. आरिफ ने बताया कि वह एमबीबीएस करके डॉ बनना चाहते हैं. कहा कि वह राजस्थान के कोटा स्थित एलेन कोचिंग से नीट की तैयारी की. आरिफ की सफलता पर मुखिया ललित कापर, पूर्व मुखिया श्याम बाबू चौधरी, सरपंच सुरेंद्र कुमार निराला समेत अन्य ने उसे बधाई देते हुए कहा कि साधारण परिवार के आरिफ ने प्रखंड का मान बढ़ाया है. इसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी. उक्त लोगों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. नीट परीक्षा में शिवहर नगर के आशुतोष को मिली सफलता शिवहर: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नीट 2024 के परिणाम जारी होने के साथ छात्र आशुतोष कुमार ने बेहतर अंक प्राप्त कर शिवहर जिला का नाम रोशन किया है. शिवहर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 18 निवासी व्यवसायी अशोक कुमार व सुलेखा कुमारी के पुत्र आशुतोष कुमार ने नीट परीक्षा में 661 अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है. उन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय माता- पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया है. वहीं आशुतोष कुमार ने बताया कि वें डॉक्टर बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा करेंगे. उनकी इस सफलता पर परिवार और समाज में खुशी का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है