19 को पुनौराधाम में 51 बरुओं का होगा सामूहिक उपनयन
शहर के गांधी मैदान में परशुराम सेना द्वारा प्रेसवार्ता कर शहर स्थित जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम के सीता प्रेक्षागृह में परसो यानी 19 अप्रैल को 51 बरुओं का सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी संगठन के अध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा ने दी.
सीतामढ़ी. शहर के गांधी मैदान में परशुराम सेना द्वारा प्रेसवार्ता कर शहर स्थित जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम के सीता प्रेक्षागृह में परसो यानी 19 अप्रैल को 51 बरुओं का सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी संगठन के अध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा ने दी. बताया कि परशुराम सेना, सीतामढ़ी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर के 51 बरुओं का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. 19 अप्रैल को संगठन द्वारा उपनयन निशुल्क कराया जाएगा. संगठन समाज कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन वर्षों से करती आ रही है और आगे भी जारी रहेगा. जिलेवासियों को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की. कार्यक्रम प्रमुख महंत बालकृष्ण दास ने तैयारियों की पूरी जानकारी साझा किया. संस्थापक ऋषिकेश झा ने बताया कि विद्वान पंडितों द्वारा विधि-विधान के साथ सभी बरुआ का उपनयन करवाया जाएगा. भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में यह लोक कल्याण का कार्य किया जा रहा है. प्रो उमेश चंद्र झा ने समाज के गण्यमान्यों व बुजुर्गो से कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होकर आशीर्वाद देने की अपील की. मौके पर सुधीर मिश्रा, अखिलेश झा, सुजीत झा, अंशु झा, कुश मिश्र, प्रभास चंद्र ठाकुर, प्रिंस तिवारी, ऋतुल झा, जितेंद्र झा, बीपीन झा, मृत्यंजय झा व आशीष ठाकुर समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.