छह केंद्रों पर शुरू हुई मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में शनिवार से जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू हुई.
डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में शनिवार से जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू हुई. शनिवार को पहले दिन प्रथम पाली में मातृभाषा व द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा हुई. प्रथम पाली में 489 परीक्षार्थी उपस्थित व 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, द्वितीय पाली में 436 परीक्षार्थी उपस्थित व 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है, उनमें मध्य विद्यालय, मुरादपुर डुमरा, नगरपालिका मध्य विद्यालय, भवदेपुर, मारवाड़ी मध्य विद्यालय, सीतामढ़ी, मध्य विद्यालय, रामपुर परोरी पूर्वी, डुमरा, मध्य विद्यालय, सिमरा डुमरा एवं ओरियंटल मध्य विद्यालय, सीतामढ़ी शामिल है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में संचालित जिले के तीन केंद्रों पर इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा शनिवार को भी जारी रहा. शनिवार को कुल 270 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए व 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए थे. प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे व दूसरी पाली दोपहर 2.00 से शाम 5.15 बजे तक संचालित की गयी. शिक्षा विभाग के रिपोर्ट के अनुसार, प्रथम पाली में 18 परीक्षार्थी उपस्थित व दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, द्वितीय पाली में 252 परीक्षार्थी उपस्थित व 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बताते चलें कि उक्त परीक्षा एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय, श्री लक्ष्मी उच्च विद्यालय व श्री मथुरा उच्च विद्यालय में संचालित की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है