चार दिन बाद अधिकतम तापमान 40 पार होने का अनुमान
सूरज की तपिश और उमस भरी गर्मी में पिछले कई दिनों से लगातार प्रतिदिन इजाफा हो रहा है, जिसके चलते आम जनजीवन समेत पशु-पक्षियों के समक्ष भी परेशानी बढ़ गयी है.
सीतामढ़ी. सूरज की तपिश और उमस भरी गर्मी में पिछले कई दिनों से लगातार प्रतिदिन इजाफा हो रहा है, जिसके चलते आम जनजीवन समेत पशु-पक्षियों के समक्ष भी परेशानी बढ़ गयी है. झुलसा देने वाली धूप और लू के कारण सुबह करीब 10.00 बजे से ही सरेह और गांव के चौक-चौराहे सुनसान हो जा रहे हैं. सड़कों पर इक्के-दुक्के लोग और वाहन ही आते-जाते दिखाई दे रहे हैं. शहर के चौक-चौराहे और बाजार भी खाली-खाली नजर आ रहे हैं. मौसम के मिजाज को देखते हुए करीब चार-पांच घंटे तक लोग घरों में रहना ही मुनासिब समझ रहे हैं. सरेह के तमाम नदी, नहर, पोखर व अन्य जलाशय सूख चुके हैं, जिसके चलते इस तपती धूप और गर्म हवा के बीच पशु-पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते देखा जा रहा है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद के अनुसार, बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहा. बताया कि आने वाले दिनों में प्रतिदिन तापमान में इजाफा होने का अनुमान है. गुरुवार को 40 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है. शनिवार तक तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है, इसलिए जिलेवासियों को इस आने वाले दिनों में गर्मी और तेज धूप से बचते हुए जीवन-यापन करने की आवश्यकता है. मौसम को देखते हुए काम-काज की योजनाएं बनानी चाहिए.