18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41 डिग्री पहुंचा अधिकतम तापमान, जनजीवन प्रभावित

जिले में पिछले एक सप्ताह से निकल रही तपती धूप, गर्म और धूल भरी पछुआ हवा के साथ प्रतिदिन गर्मी में बढ़ोतरी हो रही है.

सीतामढ़ी. जिले में पिछले एक सप्ताह से निकल रही तपती धूप, गर्म और धूल भरी पछुआ हवा के साथ प्रतिदिन गर्मी में बढ़ोतरी हो रही है. अधिकतम तापमान भी सीजन में पहली बार 40 डिग्री सेंटीग्रेड को पार कर गया है. जबकि, अभी अप्रैल महीने का पहला पखवाड़ा ही बीता है. सूरज की तपिश सबकुछ झुलसाने पर आमादा है. वन क्षेत्र के अधिकांश नदी, नाले और पोखर सूख चुके हैं, जिसके चलते जंगली जानवरों समेत तमाम पशु-पक्षियों के समय प्यास बुझाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सुबह करीब 10.00 बजे के बाद शाम करीब पांच बजे तक सरेह से गांव और शहरों के चौक-चौराहे खाली हो जा रहे हैं. सड़कों और हाइवे पर इक्के-दुक्के वाहनों की ही आवाजाही देखी जा रही है. शहर के दुकानदार दुकान खोलकर तो बैठ रहे हैं, लेकिन व्यवसायी अमोल कुमार, महेश प्रसाद व जितेंद्र प्रसाद के अनुसार, व्यवसाय शाम को ही हो पा रहा है. दुकानदारों को दिनभर ग्राहकों का इंतजार करना पड़ रहा है. जूस, कोल्डड्रिंक, निंबू पानी व अन्य शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर राहगीरों की भीड़ देखी जा रही है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद के अनुसार, शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान दोपहर के वक्त करीब 41 से 42 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास दर्ज किया गया. झुलसाने वाली धूप और गर्मी का यह सिलसिला लगातार जारी रहने का अनुमान है. अगले पांच दिन बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गयी है. अतः जिलेवासियों को आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से जूझना पड़ सकता है, इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें