14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बैठक

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में आगामी 25 मई को छठे चरण में स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बैठक आयोजित की गई.

डुमरी कटसरी : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में आगामी 25 मई को छठे चरण में स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बैठक आयोजित की गई. जिसमें एसपी अनंत कुमार राय की उपस्थिति में डीएम ने शत- प्रतिशत मतदाता जागरूकता अभियान चलान के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर फीडबैक प्राप्त किया गया. साथ ही बैठक में डीएम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पंचायत से लेकर गांव स्तर तक एवं वार्ड से लेकर हर घर तक अधिकारी लोगों के बीच पहुंचकर मतदान के प्रति जागरूक करना सुनिश्चित करें. कहा कि 25 मई को शिवहर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना तय है. इसलिए सभी मतदाताओं को 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सबसे पहले अपना मताधिकार का प्रयोग करें. उसके बाद ही कोई दूसरा काम करने के लिए अपील की गयी है. क्योंकि मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. मौके पर डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार, बीडीओ प्रदीप कुमार झा, सीओ मोना कुमारी, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें