Loading election data...

सीतामढ़ी में पारा 41 डिग्री सेल्सियस

जिले में गर्मी का सितम जारी है. पिछले छह दिनों से लोग प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे हैं. आलम यह है कि पारा लगातार बढ़ ही रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 8:25 PM

सीतामढ़ी. जिले में गर्मी का सितम जारी है. पिछले छह दिनों से लोग प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे हैं. आलम यह है कि पारा लगातार बढ़ ही रहा है. एसी और कुलर भी फेल हो जा रहा है. गुरुवार को सीतामढ़ी शहर में अधिकतम पारा 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह कल की अपेक्षा एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. राहत की बात यह है कि उमस भरी इस प्रचंड गर्मी में पूरबा हवा का झोंका कुछ ठंडापन का अहसास करा रहा है. हालांकि सूर्यास्त के बाद लोगों के जान में जान आ रही है, लेकिन उमस से लोग पसीना बहाने पर मजबूर हैं. सुबह के नौ बजे ही घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. गर्मी व प्रचंड धूप से बचने को लेकर लोग छाता, गमछा आदि का सहारा ले रहे हैं. कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन पुपरी से प्राप्त मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दो दिनों में अधिकतम पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

— कहीं वायर जल रहा, तो कहीं उड़ रहा फ्यूज

भीषण गर्मी के बीच शहर से लेकर देहाती इलाके में बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. लोड बढ़ने से कहीं वायर जलने की शिकायत है, तो कहीं फ्यूज उड़ जा रहा है. पब्लिक की शिकायत है कि फ्यूज बनाने में विद्युतकर्मियों को तीन से चार घंटे तक का समय लग जा रहा है, जिससे गर्मी से बचने को लेकर लोग छतों के सहारे टकटकी लगाने पर विवश हो रहे हैं. बुधवार की शाम शहर के गुदरी रोड, सिनेमा रोड, विद्या विहार रोड आदि इलाके में फ्यूज उड़ने से देर तक बिजली बाधित रही.

— लू पीड़ितों के लिए सदर अस्पताल में बना दो स्पेशल वार्ड

तेज गर्मी व लू की चपेट में बीमार लोगों के लिए सदर अस्पताल में दो स्पेशल वार्ड बनाया गया है. उक्त वार्ड में चिकित्सक व कर्मियों की विशेषज्ञ टीम को लगाया गया है. यहां लू व गर्मी जनीत राेगियों की बेहतर उपचार के प्रबंध का दावा किया गया है. अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सुधा झा ने बताया कि सदर अस्पताल में 12 वर्ष से नीचे व 12 वर्ष से उपर वाले लोगों के लिए लू वार्ड बनाया गया है. यहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version