माइक्रो ऑब्जर्वर किसी एक मतदान केंद्र पर प्रात: 5:30 बजे करें मॉक पोल
जिले में 25 मई को छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए समाहरणालय
शिवहर: जिले में 25 मई को छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए समाहरणालय के संवाद कक्ष में बुधवार को सामान्य प्रेक्षक कैलाश बाबूराव शिंदे ने डीएम पंकज कुमार के साथ शिवहर विधानसभा क्षेत्र, बेलसंड विधानसभा क्षेत्र एवं रीगा विधानसभा क्षेत्र के कुल 118 माइक्रो ऑब्जर्वर को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.जिसमें मतदान कर्मियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया. रेंडमाइजेशन के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने मतदान पदाधिकारी को अंतिम रूप से जानकारी देते हुए कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर को सर्वप्रथम किसी एक मतदान केंद्र पर प्रातः 5:30 बजे मॉक पोल संबंधित गतिविधि के समय उपस्थित रहना है.तत्पश्चात, माइक्रो ऑब्जर्वर को पूरे दिन हर छोटी- बड़ी गतिविधियों का सूक्ष्म प्रतिवेदन सामान्य प्रेक्षक को मतदान समाप्ति के पश्चात मोतिहारी के मुंशी सिंह कॉलेज में देना है. साथ ही उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए 18 बिंदुओं के प्रतिवेदन के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें यह भी बताया कि किस विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन का कार्य संपन्न करना है. साथ ही सामान्य प्रेक्षक ने शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षित किया. मौके पर डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, मास्टर ट्रेनर श्रीशंभू, गयासुद्दीन समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है