महिंदवारा में ऑटो की ठोकर से अधेड़ की मौत

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 मुख्य पथ पर महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया गांव के समीप एक ऑटो की ठोकर से करीब 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:40 PM

रून्नीसैदपुर. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 मुख्य पथ पर महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया गांव के समीप एक ऑटो की ठोकर से करीब 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान कोरलहिया गांव (वार्ड संख्या- छह) निवासी फकीरा मंडल के पुत्र शंकर मंडल के रूप में की गयी है. दुर्घटना के बाद ऑटो चालक दुर्घटनास्थल पर ही ऑटो को छोड़कर फरार हो गया. रविवार की शाम हुई इस दुर्घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर ही करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर यातायात को अवरूद्ध कर दिया. सूचना पर पहुंचे महिंदवारा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने आक्रोशित भीड़ को समझा बुझा कर व सरकारी मदद दिलाये जाने में सहयोग का आश्वासन देकर सड़क जाम खाली कराया. उसके बाद यातायात सामान्य हो सका है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढी भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version