लचका पार करने के दौरान डूबने से अधेड़ की मौत
थाना क्षेत्र के मधुबन बाजार के पास गुरुवार की रात लचका पार करने के दौरान फिसल कर गिरने से पानी में डूबकर अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी.
बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के मधुबन बाजार के पास गुरुवार की रात लचका पार करने के दौरान फिसल कर गिरने से पानी में डूबकर अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के संधवारा गांव के वार्ड नंबर एक निवासी सकलदेव राय के पुत्र नागेश्वर राय उर्फ धोराई राय(48 वर्ष) के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर पुअनि रामनारायण प्रसाद व प्रपुअनि सोनेलाल कुमार दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. जानकारी के अनुसार, नागेश्वर राय मधुबन बाजार स्थित ससुराल में रहता था. वह मधुबन बाजार स्थित शिव कुमार अग्रवाल के चूड़ा मिल में करीब 35 वर्षों से काम करता था. गुरुवार को साप्ताहिक बाज़ार से देर रात्रि लचका से घर जाने के क्रम में पैर फिसल गया और नदी में डूब गया. सुबह सुबह आने जाने वाले लोगों की नजर पड़ी तो सब ने इसकी सूचना दी. इसके बाद उसके परिवार में हाहाकार मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है