22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजपट्टी में करेंट लगने से अधेड़ की मौत

थाना क्षेत्र के बसहा गांव में मंगलवार की सुबह बिजली के करेंट लगने से एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बसहा गांव में मंगलवार की सुबह बिजली के करेंट लगने से एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जिसकी पहचान वार्ड नंबर नौ निवासी मुन्नी ठाकुर के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी का काम किया करता था. अहले सुबह पास के ही किसी के घर में करकट चढ़ाने का काम करने गया था. इस दौरान वहां ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसके पीछे तीन पुत्र एवं दो पुत्री है. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने से पुअनि उपेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार के आवेदन थाने को प्राप्त नहीं हुआ था. पूर्व विधायक डॉ रंजू गीता परिजनों के घर पहुंचकर सांत्वना दिया. उन्होंने अपने भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें