अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत
रामाश्रय राय के 46 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार राय की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से हो गयी.
रीगा. गणेशपुर बभनगामा पंचायत अंतर्गत गणेशपुर गांव वार्ड नंबर 10 निवासी रामाश्रय राय के 46 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार राय की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से हो गयी. वे बभनगामा बाजार से सामान खरीद कर शुक्रवार की संध्या 7.00 बजे घर लौट रहे थे. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने बभनगामा उच्च विद्यालय के समीप ठोकर मार दी. बाजार से अन्य लोग लौट रहे थे. सभी ने वीरेंद्र राय को गिरा पड़ा देखा. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी. एक हाथ टूटा हुआ था. जैकेट फटा हुआ था. आनन-फानन में लोग उसे रीगा के एक निजी क्लीनिक ले गये, जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी. शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी एवं दो पुत्री का रो रो कर बुरा हाल है. पंचायत की सरपंच रंजीता पांडेय एवं उपसरपंच संतोष पांडेय ने घटना की पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है