नानपुर में भूमि विवाद में चाकू घोपकर अधेड़ की हत्या
थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में बुधवार को भूमि विवाद में अधेड़ की चाकू घोपकर हत्या कर दी गयी. मृतक तेतर धनकार (50 वर्ष) गांव के वार्ड नंबर छह का रहनेवाला है.
नानपुर(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में बुधवार को भूमि विवाद में अधेड़ की चाकू घोपकर हत्या कर दी गयी. मृतक तेतर धनकार (50 वर्ष) गांव के वार्ड नंबर छह का रहनेवाला है. वह स्वच्छता कर्मी था. सूचना मिलने पर पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार, पुअनि सुबोध कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. बताया गया है कि चाकू से बुरी तरह घायल तेतर धनकार को इलाज हेतु महुआगाछी के निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि दोपहर में पति घर पर थे. तभी पड़ोसी नवल चौधरी व पुत्र शिवम कुमार मेरे दरवाजा को बंद करने के लिए टाटी लगा रहा था. जिसका विरोध करने पर सभी आक्रोशित होकर मेरे पति के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान पटक कर चाकू घोंप दिया, जिससे आंत बाहर निकल आया. आरोप है कि धमकी दिया कि इस जमीन पर कब्जा करने से जो भी व्यक्ति रोकेगा उसका यही हाल होगा. मृतक की पत्नी सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है