कल से 10 डिग्री के नीचे रह सकता है न्यूनतम तापमान
जिले में सर्दी का सितम जारी है. जिलेवासी पिछले कई दिनों से धूप खिलने का इंतजार कर रहे हैं,
सीतामढ़ी. जिले में सर्दी का सितम जारी है. जिलेवासी पिछले कई दिनों से धूप खिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन धूप नहीं निकल पा रही है. उपर से सर्द पछिया हवा चलने का सिलसिला जारी है, जिसके चलते लोगों को कनकनी वाली ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है. रविवार को भी सुबह से मौसम काफी खराब रहा. लोग दिन भर धूप निकलने का इंतजार करते रहे, लेकिन कुछ देर के लिये ही धुंधली धूप निकली, जिसके चलते लोगों को ठंड से राहत नहीं महसूस हुई. लोगों का सहारा अलाव बना. हालांकि, रविवार का न्यूनतम तापमान शनिवार की तुलना में अधिक रहा, लेकिन जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को रविवार की तुलना में अधिक ठंड रह सकती है. वहीं, मंगलवार से तापमान में गिरकर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे आने का अनुमान है. इस तरह फिलहाल अगले पांच दिन जिलेवासियों को कनकनी वाली ठंड से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है