नाबालिग लड़की अगवा, मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी
घर से घास के लिए सरेह में निकली नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध्र में अपह्ता की मां
पुपरी. घर से घास के लिए सरेह में निकली नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध्र में अपह्ता की मां ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बछारपुर गांव के नथुनी शेख के पुत्र मो नदीम व अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया है. आपसी विवाद में महिला को जख्मी किया, प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के भहमा गांव में आपसी विवाद को लेकर भहमा गांव निवासी राम प्रसाद दास की पत्नी आशा देवी की आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें राम साहेब दास, कन्हैया कुमार, लक्ष्मण दास समेत पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जिसमें कहा गया है कि आपसी विवाद को लेकर उक्त लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. दो सीएसपी संचालक से 60 हजार रुपये व लैपटॉप की लूट पुपरी. थाना क्षेत्र के बेदौल व भिट्ठा गांव के बीच दो सीएसपी संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने 60 हजार नगद रुपये व दो लैपटॉप सहित अन्य सामग्री लूट लिया. जानकारी के मुताबिक, चोरौत तथा भिट्ठा में सीएसपी चला रहे लालमोहन कुमार एवं दीपक कुमार पीएनबी शाखा पुपरी से 60 हजार रुपये निकाल कर बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में मधुबनी चौक के समीप बाइक सवार अपराधी सीएसपी संचालक को ओवरटेक कर पिस्टल के बल पर बैग छीनकर चंपत हो गया. बैग में 60 हजार नगद रुपये, दो लैपटॉप एवं अन्य सामग्री था. जिसे छीनकर बदमाश चंपत हो गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीएसपी संचालक से पूछताछ करने के बाद अपराधी की तलाश में पुलिस कार्रवाई तेज कर दी है. मृत व्यक्ति के नाम की जमीन निबंधन कराने का आरोप पुपरी. मृत व्यक्ति के नाम की जमीन को फर्जी तरीके से निबंधन करने को लेकर मधुबन गोट निवासी रामेश्वर चौधरी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मधुबन गोट के शिवशंकर चौधरी, उसकी पत्नी सुनीता, बाजपट्टी गोट के रामबृक्ष चौधरी, शिवशंकर चौधरी की पुत्री रिंकू, आलमगीर अंसारी, कातिब जानीपुर के रामनाथ ठाकुर व निबंधन पदाधिकारी को आरोपी बनाया है. तीन घरों में आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक फोटो-7 जला घर दिखाते पीड़ित. चोरौत. थाना क्षेत्र के यदुपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 14 डुमरवाना गांव निवासी तेज नारायण झा, अरुण झा एवं रामबाबू झा के आवासीय फूस के घर में सोमवार के दिन में आग लगने से घर सहित घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, मोटरसाइकिल व कागजात सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. आग की लौ निकलते देख लोग घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास किया. जबतक आग पर काबू पाया जाता, तब तक सभी सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयावह थी कि घर के अगल-बगल के पेड़ पौधे भी झुलस गये. आग की भयावह स्थिति देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी. पुलिस द्वारा इसकी सूचना स्थानीय प्रभारी थानाध्यक्ष पुनीत कुमार को दी. सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी थानाध्यक्ष ने अग्निशामक के कर्मी को दी. अग्निशामक टीम घटनास्थल पर जब तक पहुंची उससे पहले घर सहित समान जलकर राख हो गया था. इस संबंध में पूछने पर सीओ सह आपदा प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा है. पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन देने के बाद राजस्व कर्मचारी के द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी. बीआरसी से शिक्षक की बाइक चोरी बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के महमदा गांव निवासी राहुल कुमार की बाइक मंगलवार को चोरी हो गयी. वह पेशे से शिक्षक हैं. दोपहर 12 बजे बीआरसी बाजपट्टी के सामने लगायी गयी. चोरी गयी ग्लैमर बाइक का निबंधन नंबर बीआर 30एस 2675 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है