सीतामढ़ी में CSP संचालक को गोली मारकर बदमाशों ने लूट लिए ₹7.5 लाख, विधि-व्यवस्था पर उठ रहे गंभीर सवाल

Bihar crime: सीतामढ़ी में बेखौफ बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर 7.5 लाख रुपये लूट लिये. बदमाशों ने सीएसपी संचालक को दो गोली मारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2022 5:38 PM

Bihar crime: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बेखौफ बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर लगभग 7.50 लाख रुपये लूट लिये. जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद सीएसपी संचालक ने लगभग दो किमी तक बदमाशों को पीछा किया. इसके बाद बदमाशों ने सीएसपी संचालक के पैर में दूसरी गोली मार दी. जिसके बाद पीड़ित बीच सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया. घटना परिहार थाना क्षेत्र के परसा चौक के पास की है.

बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

जानकारी के मुताबिक इस लूटपाट और गोलीबारी की इस घटना को अंजाम बाइक सवार 6 बदमाशों ने दिया है. घटना में परिहार थाना क्षेत्र के डेमहुआ गांव निवासी अरविंद कुमार को बदमाशों ने दो गोली मारी है. एक गोली अरविंद के सीने के पास लगी है, जबकि दूसरी गोली पैर में लगी है. पीड़ित अरविंद के परिजनों के मुताबिक अरविंद एसबीआई ब्रांच से पैसे निकाल कर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में परसा चौक के पास घात लगाए बाइक सवार बदमाशों अरविंद को पहले गोली मारी, इसके बाद पैसे से भरा झोला छिनकर फरार हो गए.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने बताया कि डेमहुआ गांव निवासी अरविंद कुमार बिशनपुर बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोलीबारी की है. एक पिस्टल बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

इलाके में रोष का माहौल

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में रोष का माहौल है. लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस अपना काम सही से नहीं कर रही है. जिस वजह से आए दिन ऐसे लूटपाट की घटनाएं हो रही है. लोगों ने बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version