दुकानदार को चाकू मार कर बदमाशों ने 3.50 लाख रुपया, मोबाइल व स्कूटी लूटी

शहर में रविवार की रात्रि में मोबाइल दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे दुकानदार को चाकू मार कर 3:50 लाख रुपये लूट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 7:49 PM

सीतामढ़ी. शहर में रविवार की रात्रि में मोबाइल दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे दुकानदार को चाकू मार कर 3:50 लाख रुपये लूट लिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 की है. जख्मी की पहचान लोहिया नगर निवासी वाल्मीकि प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक मोबाइल दुकानदार बसुश्री चौक स्थित अपनी दुकान बंद करके स्कूटी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान थाना रोड इंकमटैक्स गली में घात लगाये तीन युवकों ने पिस्तौल दिखाकर स्कूटी रुकवायी. बदमाशों ने हथियार के बल पर 3.50 लाख रुपया, दो मोबाइल व स्कूटी छीन ली.

राहगीर से मोबाइल लेकर परिजनों को सूचना दी

वहीं एक बदमाश ने गाली-गलौज करते हुए चाकू मार दिया. चाकू लगने पर हम सड़क पर गिर पड़े. इस दौरान सभी तीनों आरोपी स्कूटी पर बैठकर वहां से निकल गये. बाद में राहगीर से मोबाइल लेकर परिजनों को सूचना दी. परिजनों द्वारा इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है की लूट की नीयत से अपराधियों ने हमला किया और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है. बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि दुकान से ही दुकानदार की रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version