14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहसौल में मॉर्निंग वॉक के दौरान बदमाशों ने महिला की चेन छीनी

शहर के मेहसौल थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम नगर मौनी बाबा मठ के पास रविवार की सुबह उजले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला

सीतामढ़ी. शहर के मेहसौल थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम नगर मौनी बाबा मठ के पास रविवार की सुबह उजले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला के गले से सोने की चेन झपट कर भाग निकला. इस दौरान महिला सड़क पर गिर पड़ी. हल्ला करने पर आसपास मौजूद लोग पहुंचे, तबतक बाइक सवार दोनों बदमाश लखनदेई नदी रिंग बांध होकर निकल भागा. पीड़िता आशा देवी बगलगीर कृष्णानगर मोहल्ले की रहनेवाली है. महिला ने छीनी गयी चेन की कीमत एक लाख रुपये बतायी है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता प्रतिदिन की तरह मोहल्ले की अन्य महिलाओं के साथ मॉर्निंग वॉक में निकली थी. नगर उद्यान से मॉर्निंग वॉक कर रिंग बांध लखनदेई पुल के रास्ते लौट रही थी. इसी क्रम में मौनी बाबा मठ के पास आगे से उजले रंग के अपाचे बाइक सवार दो युवक महिला के पास गाड़ी रोककर गले से सोने की चेन छीन कर भाग निकला. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन दी है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें