डुमरा में अंधाधुंध फायरिंग कर बदमाशों ने फैलायी दहशत
डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगढ़ गांव में दो बाइक पर सवार होकर आये दु:साहसी बदमाशों ने पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी.
सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगढ़ गांव में दो बाइक पर सवार होकर आये दु:साहसी बदमाशों ने पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी. कुछ ही देर बाद ग्रामीण इन बदमाशों पर टूट पड़े. ईंट व पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. इसके बाद बदमाश भागने लगे. इसमें भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने दबोच लिया. मारपीट करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव निवासी मो जाकिर के पुत्र मो शाहिद के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस ने पहुंंचकर छानबीन की. पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. पुलिस पकड़े गये बदमाश से पूछताछ कर रही है. उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम अन्य जगहों पर छापेमारी में जुटी है. हालांकि प्रथमदृष्टया जांच में पुलिस ने यह पाया है कि गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से उक्त फायरिंग को अंजाम दिया गया है. सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने बताया कि इस मामले में सुसंगत धाराओं में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर डुमरा थाना पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है