एमएलसी रामेश्वर अपने उद्योग-धंधे नोएडा से बिहार में करेंगे शिफ्ट

बिहार सरकार की नयी उद्योग नीति का उद्योगपतियों पर असर दिखने लगा है. 26 जून को सीएम नीतीश कुमार के साथ कैबिनेट में लिये गये फैसले को अमलीजामा पहनाने की पहल शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2020 10:03 AM

सीतामढ़ी : बिहार सरकार की नयी उद्योग नीति का उद्योगपतियों पर असर दिखने लगा है. 26 जून को सीएम नीतीश कुमार के साथ कैबिनेट में लिये गये फैसले को अमलीजामा पहनाने की पहल शुरू कर दी गयी है. एमएलसी रामेश्वर कुमार महतो ने नोएडा, दिल्ली व उत्तरप्रदेश में स्थापित सभी उद्योग-धंधों को बिहार में शिफ्ट करने की घोषणा की है.

उन्होंने बताया कि नोएडा, दिल्ली व उत्तरप्रदेश स्थित उनकी जितनी भी फैक्ट्रियां व व्यवसाय हैं, उन्हें जल्द बिहार में शिफ्ट किया जायेगा. श्री महतो ने बिहार से ताल्लुक रखने वाले सभी उद्योगपतियों से सूबे के विकास के लिए आगे आने की अपील की है. जदयू नेता पंकज कुशवाहा, अमोद कुमार कुशवाहा, विश्वनाथ सिंह, रामकुमार सिंह व विनय कुमार आदि ने श्री महतो के निर्णय की सराहना की है.

Next Article

Exit mobile version