जिलावासियों को मिला 19.62 लाख से बना मॉडल अस्पताल
शुक्रवार की दोपहर में सदर अस्पताल सीतामढ़ी में स्थित 19.62 करोड़ की लागत से बने मॉडल अस्पताल का पटना से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने उद्घाटन किया.
सीतामढ़ी. भारत के स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के द्वारा शुक्रवार की दोपहर में सदर अस्पताल सीतामढ़ी में स्थित 19.62 करोड़ की लागत से बने मॉडल अस्पताल का पटना से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने उद्घाटन किया. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री उपस्थित रहे. स्वास्थ्य मंत्री के विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन के बाद करीब 1.30 बजे सांसद देवेशचंद्र ठाकुर के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचकर विधायक मिथिलेश कुमार, एमएलसी रेखा देवी, डीएम रिची पांडेय व सीएस डा सुरेश प्रसाद की उपस्थिति में शिलापट्ट का अनावरण किया गया. इस अवसर पर मॉडल अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर एक समारोह आयोजित किया गया.
–बेहतर सुविधा के लिए सरकार लगातार कर रही काम
आयोजित समारोह में सांसद ने कहा कि सरकार के द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. ताकि आम जरुरत मंद लोगों को इसका फायदा मिले. कहा कि सदर अस्पताल में हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. उम्मीद है कि सुविधा का लाभ गरीब से गरीब लोगों को मिले. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से कहा कि सदर अस्पताल में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया जाए.
–कुछ क्षेत्रों में हमलोगों का सदर अस्पताल बेहतरसीतामढ़ी विधायक मिथलेश कुमार ने कहा कि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के लोगों की जिम्मेदारी है कि वह समय पर जरुरत मंद लोगों को सरकार के द्वारा दी जा रही सभी सुविधा बिना भेदभाव के उपलब्ध करायें. ताकि गरीब लोगों को इसका फायदा मिल सके. उन्होंने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी पर काम में लापरवाही की बात कही. एमएलसी रेखा देवी ने कहा कि सदर अस्पताल में मॉडल अस्पताल खुलने से जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी. उम्मीद है कि लोगों को सदर अस्पताल में ही सभी इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी. डीएम रिची पांडेय ने कहा कि सदर अस्पताल आने वाले सभी मरीजों की बेहतर सुविधा देने के लिए सभी जरुरी उपाय की गयी है. जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में हम बिहार के कई सदर अस्पताल से बेहतर है. इससे पहले अपने स्वागत भाषण में उपाधीक्षक डा सुधा झा ने बताया कि मॉडल अस्पताल 19.62 करोड़ में बनी है. जिसमें 10 बेड का आईसीयू व 39 बेड पीकू के लिए उपलब्ध करायी गयी है. बताया कि चार तले की भवन में सीटी स्कैन, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब सहित सभी तरह की आधुनिक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है