केवल राम मंदिर पर वोट मांग रही मोदी सरकार : तेजस्वी
प्रखंड क्षेत्र के जागेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय भुतही के मैदान में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार को सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार डॉ अर्जुन राय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में इंडिया की सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे.
सोनबरसा (सीतामढ़ी). प्रखंड क्षेत्र के जागेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय भुतही के मैदान में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार को सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार डॉ अर्जुन राय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में इंडिया की सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. मुकेश सहनी के विधायक को खरीदा तो मुख्यमंत्री को हाईजैक कर लिया गया. एक महीने से ज्यादा हो गए भाजपा के 2-2 उप मुख्यमंत्री बने हुए, अब तक एक भी काम बता दें कि किया गया हो. ये लोग कुछ नहीं करेंगे. चुनाव में केवल राम मंदिर बोलेंगे. मंहगाई और बेरोजगारी पर कोई कुछ नहीं बोलेंगे. एक-दूसरे से लड़वाकर मंदिर के नाम पर वोट मोदी सरकार वोट मांग रही है.
श्री यादव ने कहा प्रधानमंत्री मोदी लगातार झूठ बोलते हैं. सत्ता में आने के पूर्व मोदी ने गरीबों के खाते में 15-15 लाख रुपए देने, विदेश से काला धन लाने, प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने आदि के वादे किए थे. लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ. इस चुनाव में बीजेपी को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है.
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि लोकतंत्र व संविधान खतरे में है. उसी संविधान के दम पर हम आप के बीच में खड़े हैं. उसी संविधान को दिल्ली की सरकार तोड़ने में लगी हैं. कार्यक्रम में विधान परिषद के उप सभापति डॉ राम चंद्र पूर्वे, सुपौल से राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल, अभय कुशवाहा, पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, सुनील कुशवाहा, स्मिता पूर्वे , कब्बू खिरहर, प्रेम कुमार दास, रामबाबू सहनी, अहिराज शैलेंद्र भूषण, मुखिया अखिलेश कुमार व पूर्व मुखिया मनोज कुमार समेत अन्य ने सभा को संबोधित किया. मंच संचालन जिला पार्षद सुनील संजय कुमार ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है