डिजिटल तरीके से होगी स्वच्छता अभियान के कार्यों की मॉनिटरिंग
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-दो के तहत प्रखंड समन्वयकों एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों का डिजिटल कम्युनिकेशन एंड मॉनेटरिंग सिस्टम विषय पर
डुमरा. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-दो के तहत प्रखंड समन्वयकों एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों का डिजिटल कम्युनिकेशन एंड मॉनेटरिंग सिस्टम विषय पर गुरुवार को समाहरणालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ डीएम रिची पांडेय व डीडीसी मनन राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत समुदाय को जागरूकता के लिए उक्त मोबाइल एप्लीकेशन विभाग के द्वारा तैयार कराया गया है, जिसके माध्यम से समुदाय के जागरूकता के लिए मोबाइल एप्लीकेशन पर प्राप्त संदेशों को समुदाय तक पहुंचाना है, ताकि समुदाय को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के विभिन्न अवयवों के प्रति जागरूक किया जा सके. बताया गया गया कि उक्त प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य डिजिटल के माध्यम से कम्युनिकेशन स्थापित कर लोगों को बीच जन जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों जैसे टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप मैसेज,
वीडियो व ऑडियो एनिमेशन फोटो के माध्यम से मैसेज उपलब्ध कराना व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति विस्तृत जागरूकता लाना है. साथ ही परिवार में शौचालय की उपलब्धता, उसका निरंतर प्रयोग, हाथ धोने की व्यवस्था, डस्टबिन की उपलब्धता, नियमित रूप से कचरा का उठाव व उसका निस्तारण की मॉनिटरिंग डिजिटल तरीके से किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है