21 तक मानसून के सक्रिय होने की संभावना
जिले में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से हाहाकार की स्थिति है. गर्मी का आलम यह है कि हर किसी के शरीर कभी सूख नहीं रहे हैं,
सीतामढ़ी. जिले में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से हाहाकार की स्थिति है. गर्मी का आलम यह है कि हर किसी के शरीर कभी सूख नहीं रहे हैं, चाहे कोई पंखे के नीचे क्यों नहीं बैठा हो, क्योंकि पंखे से भी गर्म हवा निकल रही है. इस कारण घर और दफ्तर में लगे पंखे के नीचे भी सहज रूप से न तो काम-काज कर पा रहे हैं और न ही घर पर आराम कर पा रहे हैं. लोग गर्मी से विचलन महसूस करने पर गर्मी के कोप से बचने के लिए पास के किसी आम के बगीचे या किसी छायादार वृक्ष के नीचे बैठक कर घंटों बिता रहे हैं. गर्मी के विचलन से बचाव के लिए बच्चे, महिलाएं और कई पुरुषों को भी सुबह से शाम तक कई बार स्नान करना पड़ रहा है. कपड़ा पहनना मुश्किल हो रहा है. हर किसी के मुंह से अनायास ओह, उफ निकल रहा है. किसान सरेह में नहीं निकल पा रहे हैं और पशुपालक पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने सरेह में नहीं निकल पा रहे हैं. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से भारत मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कम से कम अगले तीन दिन जिलेवासियों को ऐसी ही गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में अगले तीन दिनों तक आसमान प्रायः साफ़ तथा मौसम के आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि में हॉट डे या हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है. मानसून के सक्रिय होने की संभावना के कारण आगामी 15-16 जून के आसपास हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जतायी गयी है. बताया कि जिले में 16 जून तक मॉनसून के दस्तक देने की संभावना बन रही है. वहीं, 21 जून तक मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना जतायी जा रही है. शाम पांच बजे तक बाजार, सड़क, हाइवे और चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा दिख रहा है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 39 और न्यूनतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. न्यूनतम तापमान में वृद्धि के कारण जिलेवासियों को असहनीय गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है