परिहार छोड़ सभी विस क्षेत्रों में देवेश को अधिक वोट
एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर अब सांसद बन चुके है. मंगलवार की देर शाम ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय द्वारा उन्हें जीत का प्रमाण-पत्र दे दिया.
सीतामढ़ी. एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर अब सांसद बन चुके है. मंगलवार की देर शाम ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय द्वारा उन्हें जीत का प्रमाण-पत्र दे दिया. अब जीत-हार पर चर्चाएं की जा रही है. कौन प्रत्याशी किस फैक्टर के चलते जीता और किस कमी के चलते कौन हारा, पर हर तरफ बातचीत चल रही है. लोग अपने-अपने हिसाब से जीत-हार का विश्लेषण कर रहे है. इस बीच हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि जदयू व राजद प्रत्याशी को किस विस क्षेत्र में कितने वोट मिले और दोनों में से कौन कितना वोट से आगे रहे. तो बता दें कि जदयू प्रत्याशी ठाकुर एक मात्र परिहार विस क्षेत्र को छोड़ अन्य सभी पांच विस में अर्जुन राय से आगे रहे. — बथनाहा विस में 14501 अधिक वोट जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए एक रिपोर्ट के अनुसार, बथनाहा विस में ठाकुर को 91048, तो राय को 76547 मत मिले. यानी ठाकुर 14501 मतों से आगे रहे. इधर, अधिक वोट देने में भले ही बथनाहा विस आगे रहा, पर जहां तक मतों की अंतर के बात है, तो उसमें ठाकुर के लिए रून्नीसैदपुर विस अव्वल रहा. इस विस क्षेत्र से सबसे अधिक मार्जिन से ठाकुर आगे रहे है. परिहार विधान सभा क्षेत्र में राय को 86452, तो ठाकुर को 80918 मत मिले. यहां ठाकुर को पांच हजार 624 वोट कम मिले. हालांकि इसकी भरपाई उन्हें अन्य विस क्षेत्रों से हो गया. आंकड़ा क्लियर है. — सुरसंड में 10161 वोट से आगे परिहार में पिछड़ने पर भले ही ठाकुर निराश हुए होंगे, पर सुरसंड विस की गिनती शुरू होते ही उन्हें संतोष जरूर मिला होगा. इस क्षेत्र में ठाकुर को 87591, तो राय को 77430 वोट मिले. यानी राय से 10161 वोट अधिक. बाजपट्टी में भी ठाकुर को राय से 10 हजार 714 वोट अधिक प्राप्त हुए है. दोनों को क्रमश: 87382 व 76668 मत मिले है. सीतामढ़ी विस क्षेत्र से ठाकुर को काफी उम्मीदें थी. इस क्षेत्र में उन्हें काफी कम मार्जिन से आगे बढ़ना पड़ा. सीतामढ़ी विस क्षेत्र से ठाकुर को राय से मात्र 2417 वोट अधिक मिले है. दोनों को क्रमश: 87481 व 85024 मत हासिल हुए है. — रून्नीसैदपुर विधायक का मेहनत दिखा सीतामढ़ी लोस क्षेत्र में छह विधान सभा क्षेत्र आता है. इन सभी में रून्नीसैदपुर विस में ठाकुर सबसे अधिक मतों की मार्जिन से आगे रहे. यानी ठाकुर को राय से 19574 अधिक वोट मिले. दोनों को क्रमश: 80560 और 60986 मत प्राप्त हुए. स्थानीय लोगों ने बताया कि ठाकुर को सैदपुर से सबसे अधिक मार्जिन मिलने का मुख्य कारण भाजपा/जदयू का परंपरागत वोटर तो है ही, स्थानीय विधायक पंकज मिश्रा की दिनरात की मेहनत भी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है