नेपाल में युवक की हत्या मामले में मोस्ट वांटेड गिरफ्तार
नेपाल के सर्लाही जिले की पुलिस ने भारतीय युवक की गर्दन रेतकर हत्या मामले में भारत-नेपाल सीमा हनुमान चौक के समीप से नेपाल में महाविष्णु यज्ञ में एक मोस्ट वांटेड भारतीय अपराधी को गिरफ्तार किया है.
सोनबरसा. नेपाल के सर्लाही जिले की पुलिस ने भारतीय युवक की गर्दन रेतकर हत्या मामले में भारत-नेपाल सीमा हनुमान चौक के समीप से नेपाल में महाविष्णु यज्ञ में एक मोस्ट वांटेड भारतीय अपराधी को गिरफ्तार किया है. डीएसपी दीपक श्रेष्ठ के अनुसार, आरोपी बीते वर्ष सावन महीने में पुनौरा थाना क्षेत्र के अभिषेक राज उर्फ गोलू की गर्दन रेत हत्या कर गर्दन को लखनदेई नदी में फेंक दिया था. अनुसंधान के क्रम में आरोपी हत्यारा की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र की पुरंदाहा राजबाड़ा पश्चिमी पंचायत के लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर पांच निवासी इंद्रदेव बैठा के पुत्र रंजीत कुमार बैठा के रूप में की गयी है.