बाजार जा रही मां-बेटे के साथ मारपीट, आठ नामजद

पूर्व के विवाद में सोमवार को थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव में कुछ लोगों ने एक महिला व उसके पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:28 PM

सुरसंड. पूर्व के विवाद में सोमवार को थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव में कुछ लोगों ने एक महिला व उसके पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना को लेकर कांति देवी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें पड़ोस के ही राहुल कुमार, पंकज राउत, कृष राउत, शिवशंकर राउत, चंचला देवी, महेश राउत, सुनीता देवी व नीलम देवी को आरोपित किया गया है. आरोपितों पर गले से मंगलसूत्र छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह अपने पुत्र के साथ खरीदारी करने सुरसंड बाजार जा रही थी. इसी बीच गांव स्थित चांदनी जेनरल स्टोर्स नामक दुकान के समीप पूर्व से घात लगाए आरोपितों ने मां व पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार बाजपट्टी. थाना में दर्ज पूर्व के एक मारपीट मामले में आरोपित बाबू नरहा गांव निवासी रामचंद्र महतो को थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने इसकी पुष्टि की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version