9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची को अकेला छोड़ दुनिया से विदा हो गयी सड़क दुर्घटना में घायल मां

डुमरा के शंकर चौक के पास रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन के टक्कर से जख्मी एक महिला की सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

सीतामढ़ी. डुमरा के शंकर चौक के पास रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन के टक्कर से जख्मी एक महिला की सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक महिला के साथ एक करीब 8 वर्ष की बच्ची भी थी. मृतक की पहचान डुमरा के सेरवा निवासी शंभू पटेल की 35 वर्षीय सुनीता देवी के रूप में की गयी है. तत्काल मौत की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस के द्वारा सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे महिला का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को 48 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के प्रभारी भगवान प्रजापति ने बताया कि शनिवार की शाम 7.35 बजे तीन चार लोग महिला को बुरी तरह से जख्मी स्थित में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था. भर्ती कराने के बाद सभी लोग वहां से चले गये. महिला के साथ एक बच्ची भी थी. इलाज के दौरान रात्रि में उसकी मौत हो गयी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसका नाम प्रीति कुमारी, पिता का नाम शंभू पटेल व मां का नाम सुनीता देवी है. गांव का नाम सेरवा है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है. वहीं बच्ची को कानूनी प्रक्रिया के बाद चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें