नवजात बदल लेने का आरोप लगा प्रसूता के परिजन ने किया हंगामा

स्थानीय सीएचसी में नवजात बदल लेने का आरोप लगा एक प्रसूता के परिजन ने जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 7:12 PM

सुरसंड. स्थानीय सीएचसी में नवजात बदल लेने का आरोप लगा एक प्रसूता के परिजन ने जमकर हंगामा किया. मामला बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोड संख्या 16 की आशा मझौरा गांव निवासी मंजू देवी ने 20 अक्तूबर की रात करीब 12:10 बजे सीएचसी में अपने ग्रामीण मुकेश कुमार की पत्नी कल्पना कुमारी को प्रसव के लिए लाया. 1:45 बजे उसने लड़की को जन्म दिया. प्रसव कक्ष में प्रसूता की बहन निधि कुमारी, सास सुनीता देवी, एएनएम रीना रानी, ममता सोनिया देवी व प्रेमकला देवी मौजूद थी. जबकि कोड संख्या 102 की आशा बघाड़ी गांव निवासी उषा देवी ने 20 अक्तूबर को ही 12:15 बजे अपने ग्रामीण रूपेश कुमार की पत्नी नीतू कुमारी को प्रसव के लिए सीएचसी में लाया. 12:50 बजे उसने पुत्र को जन्म दिया. प्रसव कक्ष में प्रसूता की चचेरी सास रंजू देवी, एएनएम मीरा कुमारी, ममता सोनिया देवी व प्रेमकला देवी मौजूद थी. हालांकि दोनों प्रसूता मात्र पांच मिनट के अंतराल पर सीएचसी पहुंची. पर, पांच मिनट बाद पहुंची नीतू कुमारी का प्रसव, पांच मिनट पहले पहुंची कल्पना के प्रसव से 55 मिनट पहले हो गया. रविवार को दोपहर बाद कल्पना कुमारी के पति मुकेश कुमार ने नवजात बदल लेने का आरोप लगा हंगामा करने लगा. उसका कहना था कि उसकी पत्नी बेटे को जन्म दी है. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. सीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि दोनों नवजात का वजन किया जा रहा था. वजन करने के बाद प्रसूता कल्पना कुमारी के परिजन ने लड़का को जबरन उठा लिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर नवजात बदल लेने का आरोप लगाने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version