बैरगनिया. पड़ोसी देश नेपाल के रौतहट जिले की सशस्त्र पुलिस ने रविवार की रात को एक अपराधी को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. रौतहट जिला एसपी विक्रम हुमागायी ने नेपाली मीडिया को बताया कि रौतहट जिले के इशनाथ नगरपालिका अंतर्गत वार्ड चार के पास लतमारी बोर्डर के समीप सुनील होटल में भोजन कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले कर तलाशी ली गयी. इस क्रम में उसके कमर से एक सेमी आटोमैटिक पिस्टल, चार राउंड गोली व मोबाइल बरामद किया गया. आरोपित की पहचान पड़ोसी जिला पूर्वी चंपारण के बसंत गांव निवासी धनंजय कुमार झा (26 वर्ष) के रूप में की गयी है. एसपी हुमागाई ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है. उसके अन्य साथियों तथा आपराधिक रिकॉर्डों के बारे में जानकारी जुटाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है