Loading election data...

सिक्किम में फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए सांसद का प्रयास जारी

सिक्किम में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण राजधानी गंगटोक से 120 किमी दूर फंसे सीतामढ़ी समेत अन्य जगह के पर्यटकों की सुरक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 8:51 PM

सीतामढ़ी. सिक्किम में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण राजधानी गंगटोक से 120 किमी दूर फंसे सीतामढ़ी समेत अन्य जगह के पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर काफी चिंतित है. श्री ठाकुर ने अपने प्रतिनिधि मनीष शुक्ला के हवाले से बताया कि पर्यटक अब सुरक्षित हैं. कहा कि वर्षा एवं रास्ते में जगह-जगह भूस्लखन के कारण आवागमन बाधित रहने के कारण वहां से अभी निकलना संभव नहीं है. श्री ठाकुर वहां के डीएम व राज्य सरकार के मंत्रियों के लगातार संपर्क में है. बिहार सरकार भी लगातार वहां के जिला प्रशासन व सरकार के संपर्क में है. गंगटोक के जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सभी लोग सुरक्षित हैं. वर्षा व भूस्खलन रूकने पर हेलिकॉप्टर से सबों को निकाल लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version