9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी को लेकर रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को एके-56 से कर दिया था छलनी

महिंदवारा थाना क्षेत्र के कुंडल गांव स्थित मवि के पास रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी विनोद राय को अत्याधुनिक हथियार एके-56 से छलनी कर दिया था.

सीतामढ़ी. गैंगस्टर सरोज राय का खौफनाक करतूत तब दिखा था, जब उसने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर महिंदवारा थाना क्षेत्र के कुंडल गांव स्थित मवि के पास रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी विनोद राय को अत्याधुनिक हथियार एके-56 से छलनी कर दिया था. इस घटना ने निर्माण कंपनियों में उसके नाम का दहशत फैला दिया था. मृतक मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के बंकुल गांव का था.

सूत्रों के मुताबिक, इलाके में प्रायः: सड़क निर्माण कार्य में सरोज राय गैंग को कंपनियों से लेवी हासिल होता था. लेवी को लेकर ही सरोज राय के गैंग ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी की हत्या को अंजाम दिया था. महिंदवारा से सुगरीडीह जाने वाली 3.313 किलोमीटर सड़क का 2.35 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य चल रहा था. तब पुलिस ने घटनास्थल से लेवी का परचा और 10 खोखा बरामद किया था. इसमें एके-56 जैसे अत्याधुनिक हथियार का खोखा शामिल था. जिले में किसी अपराधी गिरोह के द्वारा पहली बार इस हथियार का इस्तेमाल किया गया था.

सरोज राय को पूर्णिया से गिरफ्तार किया था

मुंशी की हत्या की जिम्मेवारी सरोज राय ने अपने भाई राकेश राय के साथ मिलकर की थी. हालांकि वारदात के कुछ दिनों बाद ही तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा इस गैंग के पास से हत्या में प्रयुक्त एके-56 बरामद कर लिया गया था. मुंंशी की हत्या के बाद नागालैंड भागने के दौरान बिहार एसटीएफ ने सरोज राय को पूर्णिया से गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें